तंगधार, कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे: उमर अब्दुल्ला
तंगधार,13 मई जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है... यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं... हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे... सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो। अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए..."
#तंगधार