पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम हुए हैं- PM Modi 

आदमपुर (जालंधर), 13 मई- आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है। पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, ये जवाब अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से देंगे। 

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयर बेस के साथ-साथ हमारे अनेक एयर बेस पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम हुए हैं। 

#PM Modi