जालंधर में सुने गए धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल

जालंधर, 12 मई - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है। सुरानुसी के आस-पास के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर लाइटें बंद कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि उन्हें कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। मामले की जानकारी देते हुए अमन नगर सुरानुसी के इलाका निवासियों ने बताया कि देर रात 9:10 बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसके बाद इलाके में धमाका हुआ और अचानक इलाके की लाइट बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया।
व्यक्ति ने बताया कि धमाके की आवाज काफी तेज गति से थी। घटना के बाद तुरंत 4 से 5 गाड़ियां पुलिस की मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वहीं इलाके की मार्केट के लोगों ने जोरदार धमाके की वजह सुनने के बाद तुरंत दुकान में बंद कर दी। लोगों ने बताया कि दुकान में रोजाना 9:30 बजे बंद होती है लेकिन धमाके की आवाज के चलते आज आधा घंटा पहले ही बंद कर दी गई। इस दौरान अन्य चश्मदीद ने बताया कि नंगलपुर साइड की ओर से अचानक लाल रंग की लाइट आसमान में जलती हुई दिखाई दी।
इस दौरान जोर-जोर से उसमें से पटाखे बजाने शुरू हो गए। व्यक्ति ने बताया कि पहले उसे यह समझ रहे थे कि शायद किसी ने पटाखे चलाएं हों। लेकिन बाद में पता चला कि वहां से ड्रोन के जरिए हुए हमले के धमाके की यह आवाजें थी। इसके बाद इलाके की लाइट प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई। व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद उसने तुरंत अपने घर पर जनता कॉलोनी में फोन किया और धमाकों की आवाज के बारे में पूछा तो उन्होंने भी धमाके की आवाज सुनने के बारे में बताया। इसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि यह पटाखे चलने की आवाज नहीं थी। दूसरी और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल की ओर से पुष्टि करते हुए कहा गया कि आर्मी फोर्स के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।

#जालंधर में सुने गए धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल