जालंधर मंडी में भीगी खुले में पड़ी गेहूं की बोरियां, किसान चिंतित

जालंधर (पंजाब), 2 मई - पंजाब में हुई बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जालंधर की मंडी में किसानों का पीला सोना कहे जाने वाला गेहूं भीग गया है। जिसको लेकर जालंधर मंडी बोर्ड के अधिकारी संजीव कुमार आढ़तियों को आदेश जारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बारिश को लेकर आढ़तियों को पहले ही हिदायत दी जा चुकी है कि अपनी फसल को तिरपाल से ढक कर रखें। 
 

#जालंधर मंडी
# गेहूं
# किसान