गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़ चार लोगों की मौत
नई दिल्ली , 3 मई गोवा के शिरगांव में एक धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़ में करीब चार लोगों की मौत और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसा श्री लैराई जात्रा के दौरान हुआ है। इस लौराई यात्रा में हर साल हजारों लोग शामिल होते हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए सीएम प्रमोद सावंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोवा के शिरगांव में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। घायलों के उपचार के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।
#गोवा