घोषणा को अमलीजामा पहनाना होगा:राजद सांसद मनोज झा


पटना , 3 मई  राजद सांसद मनोज झा ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर कहा, "नेता प्रतिपक्ष के पत्र का मर्म समझिए, एक बहुजन सरोकारों की जीत हुई, एक जो धारा लालू जी के समय से शुरु हुई जो स्वर्गीय मुलायम सिंह जी, शरद यादव जी और अब तेजस्वी जी जैसे नेता ने उसे और ऊपर ले जाने का काम किया है। सच्चाई यह है कि घोषणा मात्र से कुछ नहीं होगा। घोषणा को अमलीजामा पहनाना होगा..."

#राजद सांसद मनोज झा