पुंछ के कलाबन गांव में भूस्खलन के कारण धंस रही है जमीन, लोगों को सता रहा डर

पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 13 सितंबर - जम्मू-कश्मीर के कई ज़िलों में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। बता दें कि पुंछ के कलाबन गांव में भूस्खलन के कारण जमीन धंस रही है। जिससे कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। साथ कई घरों में दरारें आ गई है। जिससे आस पास रहने वाले लोगों को डर सताने लगा है। 

#पुंछ
# कलाबन गांव
# भूस्खलन
# लोगों