भद्रवाह ज़िले में 18 घंटे में आर्मी ने बनाया पुल, बचाई दर्जनों जानें

भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर), 5 सितंबर - जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह ज़िले में बादल फटने और फ्लैश फ्लड के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर था। बीजा गांव और आसपास के इलाके – बुटला, बीजा, श्रेकी और कटयारा – पूरी तरह से कट गए थे। सैकड़ों लोग खाने-पीने की चीज़ों और दवाइयों के लिए परेशान थे। खतरे के बावजूद लोग उफनती नदी पार करने को मजबूर थे। ऐसे में भद्रवाह में तैनात 4 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम राहत के लिए आगे आई। आर्मी ने लगातार 18 घंटे की मेहनत में लकड़ी का अस्थायी फुटब्रिज तैयार किया और लोगों को सुरक्षित निकाला। इस पुल के बनने से गांवों की कनेक्टिविटी बहाल हुई और राहत सामग्री पहुंचाना आसान हो गया है। 

#भद्रवाह
# आर्मी
# पुल