तवी नदी पर चौथा पुल ढहा, सेना ने तत्परता दिखाते हुए बनाया अस्थायी बेली ब्रिज
जम्मू, (जम्मू-कश्मीर), 31 अगस्त - भारी बारिश के कारण जम्मू की तवी नदी पर स्थित चौथा पुल ढह गया, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। हालात को देखते हुए भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तवी नदी पर एक अस्थायी बेली ब्रिज का निर्माण किया। सेना के इंजीनियरों ने दिन-रात मेहनत कर यह पुल तैयार किया, जिससे अब गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। पुल के दोनों ओर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो। इस दौरान तवी नदी में पानी का स्तर सामान्य से कम रहा, और बांध से भी सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। लोगों ने सेना के इस प्रयास की सराहना की, जिसने संकट की घड़ी में राहत पहुंचाई। अब यह बेली ब्रिज न केवल एक अस्थायी समाधान है, बल्कि सेना की तत्परता और तकनीकी कुशलता का प्रतीक भी बन गया है।