राजौरी में भूस्खलन से हाईवे बंद, यात्री फंसे

राजौरी (जम्मू-कश्मीर), 4 सितंबर - जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है। जम्मू-राजौरी नेशनल हाईवे और मुगल रोड को बंद करना पड़ा है। कालीधार और मुगल रोड पर भूस्खलन, मिट्टी खिसकने और शूटिंग स्टोन से यातायात पूरी तरह रुका हुआ है। सैकड़ों वाहन अलग-अलग जगह फंसे हैं। प्रशासन सड़कों से मलबा हटाने और आवश्यक सेवाएं बहाल करने में जुटा है। यात्रियों से फिलहाल इन मार्गों पर सफर से बचने की अपील की गई है। 

#राजौरी
# भूस्खलन
# हाईवे