जालंधर डीसी द्वारा बाबा सोढल मेले के अवसर पर कल स्थानीय छुट्टी का ऐलान

जालंधर, 5 सितंबर (चंदीप भल्ला) - श्री सिद्ध बाबा सोढल महाराज जी द्वारा मनाए जा रहे वार्षिक मेले में लोगों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पंजाब के जालंधर ज़िले के सभी कार्यालयों / निगमों / बोर्डों / शैक्षणिक संस्थानों और अन्य पंजाब सरकार के संस्थानों में 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

#जालंधर डीसी द्वारा बाबा सोढल मेले के अवसर पर कल स्थानीय छुट्टी का ऐलान