खराब मौसम और भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा 13वें दिन भी ठप
कटड़ा (जम्मू-कश्मीर), 7 सितंबर - वैष्णो देवी यात्रा लगातार 13वें दिन भी ठप पड़ी हुई है। प्रशासन के मुताबिक, खराब मौसम और भूस्खलन के चलते यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा। लगातार बारिश और पहाड़ों से मलबा गिरने की वजह से मार्ग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बहाली के कार्य में जुटी हुई हैं। यात्रा ठप रहने से श्रद्धालुओं में मायूसी है। कुछ तीर्थयात्री कटरा और आसपास के इलाकों में रुके हुए हैं और प्रशासन से जल्द यात्रा बहाल करने की अपील कर रहे हैं।
#खराब मौसम
# भूस्खलन
# वैष्णो देवी यात्रा