मेरठ में गोलीबारी कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल

 

नई दिल्ली, 8 सितंबर -  मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पिछली छह सितंबर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी जावेद पर तीन बदमाशों दानिश, आमिर और अकरम ने गाली-गलौज करते हुए गोलियां चलायी थीं। इस हमले में बाल-बाल बचे जावेद ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्राम नरहाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आमिर और दानिश ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किये गये तमंचे मदीना कॉलोनी फेस-2 के पास झाड़ियों में छिपाये गये हैं।

#मेरठ