भारी बारिश से सड़कें बाधित होने पर फंसे लोगों को खाना बांट रही हैं उधमपुर की महिलाएं

उधमपुर (जम्मू और कश्मीर), 12 सितम्बर - जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण सड़कें बाधित हो गई हैं, जिससे कई गाड़ियां खास़कर ट्रक अभी तक फंसे हुए हैं। इन हालात में ट्रक ड्राईवर और क्लीनर को भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। यह देखते हुए उधमपुर की महिलाओं ने एक सराहनीय पहल की है। ये महिलायें मिलकर अपने घरों में खाना तैयार कर रही हैं और ट्रैक्टर में भरकर फंसे यात्रियों तक पहुंचा रही हैं। इस काम में उन्हें पुरुषों की भी मदद मिल रही है। महिलाएं बाकायदा घर के चूल्हों पर रोटियां बनाकर सेवा में जुटी हैं और लोगों की मदद कर रहीं हैं।

#भारी बारिश
# सड़कें
# उधमपुर
# महिलाएं