भाटापारा की नई सब्जी मंडी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक


बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर   छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा शहर में स्थित नई सब्जी मंडी में सोमवार सुबह अचानक से भीषण आग लगने से देखते ही देखते आग ने पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया और आसमान में घने काले धुएं के बादल उठते दिखाई देने  लगे। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को अपना सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर पालिका और अग्निशमन विभाग की गाड़यिां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।

#भाटापारा