कबीर दास की शिक्षाएं आज भी बहुत काम की हैं: योगी आदित्यनाथ
लखीमपुर खीरी, (उप्र), 27 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर दास की शिक्षाओं को आज भी प्रासंगिक बताते हुए लोगों से रोजमर्रा की ङ्क्षजदगी में सादगी, समानता और अच्छे व्यवहार के उनके संदेश को अपनाने की सोमवार को अपील की।
आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के कबीरधाम आश्रम में स्मृति महोत्सव मेले में कहा, ''जब हम संत कबीर दास को याद करते हैं तो हमें एक पुराने जमाने के संत याद आते हैं जिन्होंने अपने बेबाक शब्दों और दोहों से'निर्गुण भक्तिÓका रास्ता दिखाया और आम लोगों को आसान, स्थानीय भाषा में आत्मा और परमात्मा के मिलन को समझने में मदद की।
#कबीर दास

