सीएम योगी मोंटेसरी स्कूल में 'दीपोत्सव' कार्यक्रम में हुए शामिल
लखनऊ (यूपी), 17 अक्तूबर - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मोंटेसरी स्कूल में 'दीपोत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "2017 में जब हमारी सरकार बनी थी तब हमारे मंत्री और अधिकारियों ने हमसे पूछा कि दिवाली के दिन हम बधाई देने आना चाहते हैं तो आपका कार्यक्रम होगा तब मैंने उन्हें बताया कि दिवाली के दिन मैं गोरखपुर के गांवों में रहता हूं वहां पर दिवाली मिलन के कार्यक्रम हिस्सा लेता हूं। मैंने तब अवनीश अवस्थी को कहा कि पता करें अयोध्या में दिवाली पर क्या कार्यक्रम होता है तब वहां पर कोई कार्यक्रम नहीं होता था। तब मैंने कहा कि दिवाली पर कुछ आयोजन होना चाहिए। अब अयोध्या का दीपोत्सव का कार्यक्रम एक आयोजन बन गया है लाखों की संख्या में दीप जलते हैं।