भागलपुर: जदयू सांसद अजय मंडल का इस्तीफा, टिकट बंटवारे में अनदेखी पर जताई नाराजगी
भागलपुर, 14 अक्टूबर बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय कुमार मंडल ने मंगलवार को पार्टी और सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने यह कदम टिकट बंटवारे में अनदेखी और संगठन में लगातार उपेक्षा के विरोध स्वरूप उठाया है।
श्री मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा है कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशी चयन और सीट बंटवारे में उनसे कोई राय- मशविरा नहीं किया गया, जबकि वे न सिर्फ क्षेत्र के मौजूदा सांसद हैं, बल्कि पिछले 20 वर्षों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं।