दिल्ली: अंकुर विहार के नाले में एक व्यक्ति मृत मिला


 

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अंकुर विहार इलाके में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में तैरता मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।   करावल नगर पुलिस थाने को शव के विषय में तड़के सूचना मिली।  एक अधिकारी ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव को पहले मेडिकल जांच के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया और बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया।

      पुलिस ने बताया कि शव पर चोट का निशान नहीं मिला है और मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।     करावल नगर, सोनिया विहार और लोनी बॉर्डर सहित आस-पास के इलाकों में हाल ही में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं ताकि इस व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जा सके। आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।     
 

#अंकुर विहार