छठ पर्व पर नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लें : योगी
लखनऊ, 24 अक्टूबरउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व के पावन मौके पर लोगों से नदियों-घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की है।मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम लिखे एक पत्र में लिखा की , छठ महापर्व आस्था और प्रकृति के साथ साथ प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का एक अनुपम उत्सव है। इस पावन पर्व का एक गहरा संदेश है कि नदियों और जलाशयों के प्रति सम्मान और उनका संरक्षण करना बहुत ही जरूरी है। हम नदी सभ्यता की संताने हैं।हमारे लिए नदियाँ धमनियों की तरह हैं जिनमें जल की स्मृतियाँ सुरक्षित हैं।
#छठ पर्व

