कर्नाटक में मोटरसाइकिल एवं बस की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
चिकबलपुर (कर्नाटक), 24 अक्टूबर कर्नाटक के चिकबलपुर जिले में एक मोटरसाइकिल के कथित तौर पर एक स्कूल बस से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बालाजी (35), उनके बेटे आर्य (11), रिश्तेदार हरीश (12) और उनके रिश्तेदार वेंकटेशप्पा (50) के रूप में हुई है। सभी चिलकलनेरपु के रहने वाले थे और एक शादी में शामिल होने के लिए थलकायलाबेट्टा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस छात्रों को छोड़कर लौट रही थी तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को केंचरलाहल्ली सीमा में बुरुदुगुंते के पास हुई, जब पांच लोगों को ले जा रही मोटरसाइकिल कथित तौर पर कोरलापर्थी से आ रही स्कूल बस से टकरा गई।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालाजी की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

