तमिलनाडु में बस दुर्घटना में 21 लोग घायल


तडिवनम (तमिलनाडु), 22 अक्टूबर तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के तडीवनम में बुधवार सुबह बारिश के कारण गीली सड़क पर एक बस के पलट जाने से पांच महिलाओं सहित 21 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।      सरकार के स्वामित्व वाली यह बस पट्टुकोट्टई से चेन्नई जा रही थी, तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे तडीवनम के जक्कमपेट्टई के पास यह दुर्घटना हुई। 

#तमिलनाडु