दिवाली पर पटाखों पर बैन पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का जबाब
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर दिवाली पर पटाखों पर बैन हटाने के फैसले के सही होने के सवाल पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कोई समस्या नहीं हुई। मैं आपको इसकी वजह बताता हूं। ये फैसला बिल्कुल सही था। पहले लोग ज़िद के तौर पर पटाखे फोड़ते थे। पिछले साल AQI 360 था और दिवाली से पहले ये 328 था... ये ग़लत है कि हम इसे किसी एक धर्म पर थोप दें और बाक़ी सबको इजाज़त हो। इससे ग़लत संदेश जाता है और लोग ज़िद में आकर ग़लत काम कर बैठते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा रास्ता निकाला है। मैंने पहले भी कहा था कि हमें चिंता करनी चाहिए और पटाखे 8 से 10 बजे के बीच ही फोड़ने चाहिए। हमें अपने
धर्म का सम्मान करना चाहिए और पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए..."