श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसूर्या ने दिवाली की दीं हार्दिक शुभकामनाएं  

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर - श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने कहा, "मैं आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। हम सोमवार को श्रीलंका में दिवाली मना रहे हैं। मेरे 3 दिन बहुत अच्छे रहे। डॉ. जयशंकर और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बैठकें बहुत अच्छी रहीं। मुझे लगता है कि हम दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण कई मुद्दों पर चर्चा करने और पिछले साल हमारे राष्ट्रपति की श्रीलंका यात्रा से शुरू हुए और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा से शुरू हुए अच्छे संबंधों को और मजबूत करने में सफल रहे। यह यात्रा बहुत सफल रही और निश्चित रूप से दिल्ली वापस आना हमेशा अच्छा लगता है। 

#श्रीलंका
# प्रधानमंत्री अमरसूर्या
# दिवाली