एक रात में 1500(AQI) के पार"अभिषेक दत्त


दिल्ली, 21 अक्टूबर - कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, "...भाजपा का चुनावी नारा था कि 'अबकी बार 400 पार'। वो तो पूरा नहीं हुआ लेकिन दिवाली में उन्होंने केवल एक रात में 1500(AQI) के पार कर दिया... मैं दुख के साथ कह रहा हूं कि हमारे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और अस्थमा से पीड़ित लोगों को जितना नुकसान आगामी 6 महीने में होने वाला है, उसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार है..."

#अभिषेक दत्त