कर्नाटक के मांड्या में हिंसा के बाद बढ़ी सुरक्षा, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा, भारी पुलिस बल तैनात


मांड्या, कर्नाटक, 10 सितंबर : कर्नाटक के मांड्या जिले में 8 सितंबर को गणपति विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण हालात बन गए थे, जिससे इलाके में भारी बवाल मच गया था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात किया है. बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य स्थल का दौरा करने वाला है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. हर जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके."

#कर्नाटक