राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे,रायबरेली के लिए रवाना होंगे
नई दिल्ली, 10 सितंबर - लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लिए रवाना होंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सांसद राहुल गांधी चार माह बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह दो विधानसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से संवाद करके न सिर्फ पार्टी की जमीनी हकीकत जानेंगे, बल्कि आम जनता की पीड़ा भी सुनेंगे। दिशा की बैठक में भाग लेकर जिले में कराए गए विकास कार्यों की नब्ज भी टटोलेंगे। उनका विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग से वह रायबरेली जाएंगे।
#राहुल गांधी