यह दुखद है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं:गुरु श्री श्री रविशंकर


नागपुर, महाराष्ट्र: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, "यह दुखद है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उनका मनोबल कमज़ोर हो रहा है, यही इसका कारण है...विदर्भ में एक पैटर्न बन गया है। कुछ साल पहले हमने 370 गांवों में पदयात्रा की थी और लोगों से बात की थी। मुझे लगता है कि हमें 10 साल बाद अब एक बार फिर ऐसा करने की ज़रूरत है। किसानों, ठेकेदारों और व्यापारियों को आत्मबल और आध्यात्म की ज़रूरत है इसलिए हम यहां आध्यात्म का तीन दिन के शिविर का आयोजन कर रहे हैं..."

#:गुरु श्री श्री रविशंकर