दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने IBHAS का औचक निरीक्षण किया


नई दिल्ली, 10 सितंबर - दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने IBHAS का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कहा, "IBHAS बहुत बड़ा सेंटर है जहां न्यूरो की समस्या को केटर किया जाता है। नॉर्थ एशिया का एक बड़ा सेंटर जहां रोजाना की ढाई-तीन हजार OPD होती है। लेकिन अफसूस इस बात का है कि इतनी बड़ी संपत्ति का पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं रखा। जब मुझे इस अस्पताल के संबंध में शिकायते मिली तो आज मेरा यहां पर आना हुआ। यहां पर MRI मशीन 2012 के बाद से नहीं है, सीटी स्कैन मशीन न होना, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की लिमिटेड अपॉर्चुनिटी होना हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है...हमने तय किया है कि हम IBHAS की नई इमारत बनाकर देंगे और इसी वित्तीय वर्ष में हम यहां पर जितनी मशीन की जरूरत है वो सब हम इसी वित्तीय वर्ष में देंगे..."

#दिल्ली