शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति की हत्या, खाई में फेंका शव…आरोपी गिरफ्तार
शिमला, 30 अक्तूबर - जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में एक हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। झाखड़ी थाना क्षेत्र के गांव तलारा के एक शादीशुदा व्यक्ति की लाश गहरी खाई से बरामद हुई है। पुलिस ने इस वारदात में मृतक के ही साथी को गिरफ्तार किया है।मृतक की पहचान 36 वर्षीय राम लाल पुत्र बुध राम निवासी गांव तलारा, डाकघर शांधार, तहसील रामपुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक यह घटना 27 अक्तूबर की रात की है। राम लाल अपने गांव के ही साथी जीवन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गांव गणवी से अल्टो कार में वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों कार से उतर गए। इसके बाद राम लाल घर नहीं लौटा। जब वह देर रात तक नहीं पहुंचा तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की।
28 अक्तूबर की सुबह स्थानीय लोगों की मदद से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में गणवी-जेओरी लिंक रोड के कानू मोड़ के पास जंगल में एक गहरी खाई से उसका शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही झाखड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आवश्यक नमूने लिए। मृतक के भाई हीरा लाल पुत्र बुध राम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई राम लाल शादी में गया था और वापसी के दौरान उसका एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। इस बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
झाखड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वारदात के दौरान किसी हथियार के इस्तेमाल के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी जीवन निवासी गांव तलारा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों और पूरी सच्चाई का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से जुटाए गए सबूतों के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि राम लाल की मौत किन परिस्थितियों में हुई और आरोपी की भूमिका कितनी गंभीर थी।

