कम नहीं हो रहीं Azam Khan की मुश्किलें, पत्नी Tajin Fatima पर भी आरोप


 रामपुर, 30 अक्टूबर  ये दुख खत्म क्यों नहीं होता, ये लाइन इस वक़्त समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान पर एकदम फिट बैठ रही है। अभी उन्हें जेल से बाहर आए कुछ ही दिन हुए थे कि फिर से एक और मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जी हां, प्राइवेट स्‍कूल की मान्‍यता लेने में फर्जीवाड़े के केस में आज़म खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा पर आरोप लगे हैं। जिसको लेकर वो कोर्ट पहुंचे। इस दौरान रामपुर में आज़म खान और उनकी पत्नी काफी परेशान नज़र आए। 

#Tajin Fatima