सुखपाल सिंह खैहरा का स्टेट इलेक्शन कमीशन को लेटर

चंडीगढ़, 13 दिसंबर - भोलाथ से MLA सुखपाल सिंह खैहरा ने स्टेट इलेक्शन कमीशन को एक लेटर लिखा है। अपने लेटर में उन्होंने भोलाथ 26 विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के दिन जिले के बाहर से सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के दौरान सत्ताधारी पार्टी बदमाशी और ज्यादती कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्रवाई कर रही है, जिससे उनमें डर का माहौल है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दिन सभी सुरक्षाकर्मी बाहर से तैनात किए जाएं ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सकें।

#सुखपाल सिंह खैहरा का स्टेट इलेक्शन कमीशन को लेटर