मेसी को देखने आए फैंस ने किया हंगामा
हैदराबाद, 13 दिसंबर- लियोनेल मेसी अपने GOAT टूर पर भारत आ चुके हैं। वे आज कोलकाता पहुंचे और साल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया। सम्मान समारोह के बाद वे स्टेडियम से जल्दी निकल गए। इसके बाद साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने हंगामा किया। उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी। इसका एक वीडियो सामने आया है। मेसी को देखने के लिए हजारों फैंस जमा हुए थे। जब वे स्टेडियम से जल्दी निकल गए तो फैंस गुस्सा हो गए। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा कि मेसी के आसपास सिर्फ नेता और एक्टर थे। तो उन्होंने हमें क्यों बुलाया? हमने 12,000 रुपये के टिकट खरीदे थे, लेकिन हम उनका चेहरा भी नहीं देख पाए।
#मेसी को देखने आए फैंस ने किया हंगामा





