सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला, 12 की मौत और 29 से ज़्यादा घायल

सिडनी, 14 दिसंबर (हरकीरत सिंह संधर) - बॉन्डी बीच पर हुए भयानक आतंकी हमले ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया है। सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच के पास एक यहूदी धार्मिक समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में अब तक कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 29 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह हमला बॉन्डी बीच के उत्तरी हिस्से में मौजूद बॉन्डी पार्क प्लेग्राउंड के पास हुआ, जहां चानुका समारोह चल रहा था। चश्मदीदों ने बताया कि काफी देर तक लगातार गोलियों की आवाज़ सुनाई देती रही, जिससे इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस ने कन्फर्म किया है कि हमले में शामिल एक बंदूकधारी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में गिरफ्तार किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि दूसरे संभावित हमलावर की तलाश जारी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ा कोई वीडियो, तस्वीर या दूसरी जानकारी है, तो वे तुरंत सामने आएं और जांच में सहयोग करें, ताकि दोषियों को सज़ा मिल सके और पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिल सके। पुलिस ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से भी बचने को कहा है।

#सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला
# 12 की मौत और 29 से ज़्यादा घायल