गौरव गोगोई ने नितिन नवीन के BJP के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट के तौर पर अपॉइंटमेंट पर उठाए सवाल
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (ANI): कांग्रेस MP गौरव गोगोई ने BJP के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट के अपॉइंटमेंट में "प्रोसेस की कमी" का आरोप लगाया है। BJP ने बिहार के मिनिस्टर नितिन नवीन को पार्टी का सबसे कम उम्र का नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट अपॉइंट किया है।
गोगोई ने X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि नवीन को पार्टी के ज़्यादातर वर्कर्स से सलाह किए बिना अपॉइंट किया गया, जो पार्टी के अंदर बिहार के मिनिस्टर के लिए सपोर्ट की कमी दिखाता है। BJP के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट का नॉमिनेशन प्रोसेस की कमी और पार्टी के ज़्यादातर वर्कर्स की भावनाओं से जुड़ाव की कमी, दोनों दिखाता है।
आम आदमी पार्टी (AAP) लीडर सौरभ भारद्वाज ने भी नवीन का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें "'पर्ची' (स्लिप) नेशनल प्रेसिडेंट" कहा, और दावा किया कि बिहार के मिनिस्टर को इस पोस्ट के लिए पार्टी लीडरशिप ने चुना था, न कि डेमोक्रेटिक इंटरनल प्रोसेस से।

