ब्लॉक महल कलां में कुल 44.9 परसेंट वोट पड़े
महल कलां, 14 दिसंबर (अवतार सिंह अणखी) - जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में ब्लॉक महल कलां में कुल 44.9 परसेंट वोट पड़े। जानकारी के मुताबिक, गांवों के लोगों में वोटिंग को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं देखी गई। ज़्यादातर जगहों के पोलिंग स्टेशन खाली दिखे। इक्का-दुक्का वोटर वोट डालने आते दिखे।
#ब्लॉक महल कलां में कुल 44.9 परसेंट वोट पड़े

