प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम आयुष पहलों की शुरुआत की

नई दिल्ली, 19 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम आयुष पहलों की शुरुआत की, जिसमें आयुष सेक्टर के लिए एक मास्टर डिजिटल पोर्टल, MAISP (My Ayush Integrated Services Portal ) शामिल है और आयुष मार्क का अनावरण किया, जिसे आयुष उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता के लिए एक वैश्विक बेंचमार्क के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 3 दिनों में यहां पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े दुनियाभर के एक्सपर्ट ने गंभीर और सार्थक चर्चा की है। मुझे खुशी है कि भारत इसके लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म का काम कर रहा है और इसमें WHO की सक्रिया भूमिका रही है। मैं इस सफल आयोजन के लिए WHO, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और यहां पर उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करता हूं।

ये हमारा सौभाग्य है और भारत के लिए गौरव की बात है कि डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन भारत के जामनगर में स्थापित हुआ है। 2022 में पारंपरिक चिकित्सा की पहली समिट में विश्व ने बड़े भरोसे के साथ हमें ये दायित्व सौंपा था। हम सभी के लिए खुशी की बात है कि इस ग्लोबल सेंटर का यश और प्रभाव ग्लोबली बढ़ रहा है। इस समिट की सफलता इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में योग भी शामिल है। योग ने पूरी दुनिया को स्वास्थ्य, संतुलन और सद्भाव का रास्ता दिखाया है। भारत के प्रयासों और 175 से ज़्यादा देशों के समर्थन से, संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। मैं हर उस व्यक्ति की सराहना करता हूँ जिसने योग को बढ़ावा देने और विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आयुर्वेद में बैलेंस अर्थात संतुलन को स्वास्थ्य का पर्याय कहा गया है जिसके शरीर में ये संतुलन बना रहता है वही स्वस्थ है।

 

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी