अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ध्वजारोहण करने वाले हैं- ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 24 नवंबर - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ध्वजारोहण करने वाले हैं। गत 22 जनवरी 2024 को जब पीएम मोदी ने अयोध्या धाम में प्रभु राम लला के मंदिर का लोकार्पण किया था, तो दुनिया सनातन संस्कृति को स्थापित होते देख रही थी। हजारों साल का संकल्प पूरा हो रहा था। प्रधानमंत्री जब लालकृष्ण आडवाणी के साथ अयोध्या आए थे तब उन्होंने 90 के दशक में प्रण लिया था, कि जब तक प्रभु राम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में नहीं बन जाता, तब तक वे दर्शन के लिए नहीं जाएंगे...अब हम देख रहे हैं कि 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करने यहां आ रहे हैं। प्रदेशवासियों की ओर से मैं उनके स्वागत के लिए उत्सुक हूं।

