लोग सिर्फ़ भारतीय की मेहनत से बने सामान खरीद रहे हैं- PM मोदी

नई दिल्ली, 28 दिसंबर - मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों ने स्वदेशी प्रोडक्ट्स के लिए भी बहुत उत्साह दिखाया। लोग सिर्फ़ भारतीय की मेहनत से बने सामान खरीद रहे हैं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 2025 ने भारत को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास दिया है। 

मन की बात में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "कई युवा मुझसे पूछते हैं कि वे अपने आइडिया का प्रेजेंटेशन मुझे कैसे दे सकते हैं? युवाओं की इस जिज्ञासा का समाधान 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' है... अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाएगा। उसी दिन 'यंग लीडर्स डायलॉग' भी ऑर्गनाइज़ किया जाएगा, और मैं भी उसमें ज़रूर हिस्सा लूंगा... मुझे इस इवेंट का इंतज़ार है।

#भारतीय
# PM मोदी