भारतीय बॉर्डर से 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

अटारी बॉर्डर (अमृतसर), 8 दिसंबर (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह) - BSF ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित भारतीय बॉर्डर के गांव दौके के इलाके से ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से गिराई गई हेरोइन पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

अमृतसर जिले के पुलिस स्टेशन घरेंडा के तहत BSF के अमृतसर सेक्टर की 181 बटालियन के सामने पाकिस्तान की तरफ से आरती इलाके में ड्रोन को घुसते देख, कंटीली तार पर बने OP टावर पर ड्यूटी पर तैनात BSF जवानों की टुकड़ी ने ड्रोन पर फायरिंग कर ड्रोन को नष्ट कर दिया। जब पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से बंधे भेजे गए दो बैग खोलकर तलाशी ली गई, तो उनमें साढ़े 5 सौ ग्राम वजन की हेरोइन के 12 पैकेट मिले, इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। इस संबंध में BSF ने अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर बॉर्डर से पकड़ी गई हेरोइन को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

#भारतीय बॉर्डर से 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद