रिची के.पी. की मौत का मामला - क्रेटा चालक प्रिंस ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस ने ली 2 दिन की रिमांड
जालंधर, 28 अक्टूबर (चंदीप भल्ला) - पिछले महीने स्थानीय मॉडल टाउन में हुए सड़क हादसे के मामले में पूर्व सांसद महिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. की मौत के मामले में नामजद क्रेटा कार चालक कपड़ा व्यापारी गुरशरण सिंह प्रिंस ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद थाना 6 की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 2 दिन की रिमांड हासिल कर ली। गौरतलब है कि उक्त क्रेटा चालक पिछले महीने 13 सितंबर की रात से ही फरार है, जिस दिन हादसा हुआ था। प्रिंस ने इससे पहले जालंधर कोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद प्रिंस ने हाईकोर्ट में भी अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की और हाईकोर्ट ने भी उसे खारिज कर दिया। इसी मामले में एक अन्य आरोपी विशु कपूर ने भी ज़मानत याचिका दायर की थी, लेकिन उसे भी ज़मानत नहीं मिली।
गौरतलब है कि इस सड़क हादसे में पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची केपी की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि क्रेटा चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण रिची केपी की जान चली गई और प्रिंस, रिची केपी को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके से फरार हो गया।

