जो भी आतंकवाद, उग्रवाद, देशद्रोही भाव की भाषा रखेगा उनको सबक सिखाया जाएगा- विजय कुमार सिन्हा
पटना, 6 जनवरी - JNU में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए नारों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इस तरीके की मानसिकता देश के अंदर से समाप्त हो रही है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में आतंकवाद और उग्रवाद लगभग समाप्ती की ओर है। जो भी आतंकवाद, उग्रवाद, देशद्रोही भाव की भाषा रखेगा उनको सबक सिखाया जाएगा।
#विजय कुमार सिन्हा

