हरियाणा कमेटी का 104 करोड़ 50 लाख 6 हजार 600 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास

करनाल, 7 जनवरी (गुरमीत सिंह सग्गू) - हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छेवीं कुरुक्षेत्र में सर्वसम्मति से 104 करोड़ 50 लाख 6 हजार 600 रुपये का बजट पास किया। मीटिंग में मौजूद प्रेसिडेंट जत्थेदार जगदीश सिंह झिंडा समेत सदस्यों ने हरियाणा कमेटी के बजट को मंजूरी देने के साथ ही बलजीत सिंह दादूवाल को धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने पर भी सहमति जताई। बजट पास करने के बाद जत्थेदार जगदीश सिंह झिंडा ने हरियाणा कमेटी के हेड ऑफिस में इस बारे में जानकारी दी। जत्थेदार जगदीश सिंह झिंडा ने बताया कि सदस्यों ने लंबे समय से पेंडिंग चल रहे हरियाणा कमेटी के बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया है, जिसमें संस्था का कुल 104 करोड़ 50 लाख 6 हजार 600 रुपये का बजट है। उन्होंने बजट पास होने पर हरियाणा की संगत को बधाई दी और बजट मीटिंग में मौजूद सदस्यों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब संगठन धार्मिक प्रचार, शिक्षा क्षेत्र और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करेगा। उनके अनुसार, बजट पास होने के साथ ही सदस्यों का कोटा भी लागू कर दिया गया है, ताकि कोटे के जरिए सदस्य जरूरतमंद संगत को आर्थिक मदद दे सकें।

#हरियाणा कमेटी का 104 करोड़ 50 लाख 6 हजार 600 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास