फिर जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, 40 दिन की पैरोल मंजूर

चंडीगढ़, 4 दिसंबर ( राम सिंह बराड ) - सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल फिर मंजूर हुई है । सूत्रों के अनुसार गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मंजूर हुई है लेकिन अभी तक उसे जेल से बाहर नहीं लाया गया । सूत्रों के अनुसार पैरोल संबंधी कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद उसे आज शाम को या कल सुबह जेल से बाहर लाया जा सकता है । डेरा सिरसा में उसके अनुयायी इस बार उसके सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं । 25 जनवरी को सिरसा डेरा के दूसरे प्रमुख रहे शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन पर सिरसा डेरा में बड़ा आयोजन होता है और इसी आयोजन के संदर्भ में गुरमीत राम रहीम की पैरोल को देखा जा रहा है ।

#गुरमीत राम रहीम