'Mann Ki Baat' में युवाओं, स्वास्थ्य व सोलर ऊर्जा पर बोले पीएम मोदी - Anil Vij
अम्बाला, 28 दिसंबर (कुलदीप सैनी)- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2025 के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को जागरूक करने के साथ प्रेरणादायक जानकारियां साझा करते हैं। मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने युवाओं की मेहनत, नवाचार और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की विशेष रूप से सराहना की। साथ ही आईसीएमआर की एडवाइजरी का उल्लेख करते हुए अनावश्यक एंटीबायोटिक के प्रयोग से बचने की अपील की और बिना चिकित्सकीय सलाह दवाओं के सेवन को भविष्य के लिए घातक बताया। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 1.10 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे घरों को बिजली बिल से राहत मिल रही है। इसके अलावा ‘मन की बात’ में श्रीनगर में हुई पुरातात्विक खुदाई और उससे जुड़े 2000 वर्ष पुराने ऐतिहासिक साक्ष्यों का भी उल्लेख किया गया।

