अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास खेतों में खाद डालते समय किसान को मिला ड्रोन
कलानौर, (गुरदासपुर) 8 जनवरी (पूरेवाल)- ज़िला गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गेहूं के खेतों में खाद डालते समय एक किसान को ड्रोन मिला। BSF को सूचना देने के बाद पंजाब पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए थाना कलानौर के इंचार्ज जतिंदर पाल सिंह ने बताया कि ब्लॉक कलानौर के बॉर्डर गांव मिरकचाना का किसान निशान सिंह जब अपने गेहूं के खेतों में खाद डाल रहा था, तो उसे एक ड्रोन मिला, जिसकी सूचना उसने BSF और पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर ही ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई के बाद केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में BSF और पुलिस ने मिलकर इस इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। SHO सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि ड्रोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान में बैठे तस्कर इस बॉर्डर इलाके से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते रहे हैं।

