अमृतसर एयरपोर्ट पर कुआलालंपुर की इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द, अन्य उड़ानें भी प्रभावित  

राजासांसी, 6 जनवरी (हरदीप सिंह खीवा) - लगातार घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से आज रात 8.30 बजे कुआलालंपुर से आने वाली मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर-MH-118 कैंसिल कर दी गई है। यह फ्लाइट फ्लाइट नंबर MH 119 के तौर पर स्टॉपओवर के बाद रात 9.30 बजे कुआलालंपुर के लिए रवाना होनी थी, जिससे इसके पैसेंजर्स को काफी दिक्कतें हुईं।

इसके अलावा, दुबई से दोपहर 1.15 बजे यहां आने वाली फ्लाइट 2.15 घंटे लेट पहुंची। दुबई से सुबह 7.50 बजे यहां आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट अपने तय समय से 3 घंटे लेट पहुंची। इन फ्लाइट्स के प्रभावित होने की वजह से पैसेंजर्स और पैसेंजर्स को लेने पहुंचे उनके परिवार वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

#अमृतसर एयरपोर्ट पर कुआलालंपुर की इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द
# अन्य उड़ानें भी प्रभावित