संदीप गोयल बॉर्डर रेंज अमृतसर के बने DIG 

अटारी बॉर्डर, 2 जनवरी (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह)- पंजाब सरकार ने आज SSP से DIG लेवल पर प्रमोट किए गए परमानेंट अधिकारियों में से एक, संदीप गोयल, जो अपने डिपार्टमेंट पंजाब पुलिस में एक ईमानदार और इंसाफ दिलाने वाले इंसान के तौर पर जाने जाते हैं, को अब परमानेंट तौर पर DIG बॉर्डर रेंज अमृतसर के तौर पर अपॉइंट किया गया है।

#संदीप गोयल
# बॉर्डर रेंज
# अमृतसर
# DIG