शहीदी जोर मेल को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने उठाए खास कदम 

25 से 27 दिसंबर तक सरहिंद स्टेशन पर 14 ट्रेनों का स्टॉपेज देने का फैसला
अमृतसर, 23 दिसंबर (गगनदीप शर्मा)- फतेहगढ़ साहिब में मनाए जा रहे शहीदी जोर मेल को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने खास कदम उठाए हैं, जिसके तहत 25 से 27 दिसंबर 2025 तक सरहिंद स्टेशन पर 14 ट्रेनों (अप-डाउन) को 2-2 मिनट का स्टॉपेज देने का फैसला किया गया है।

#शहीदी जोर मेल
# नॉर्दर्न रेलवे