घने कोहरे और खराब मौसम के कारण आधी रात के बाद राजासांसी एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ी

राजसांसी (अमृतसर), 28 दिसंबर (हरदीप सिंह खीवा) - आज फिर अमृतसर में घने कोहरे और खराब मौसम के कारण ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने आधी रात के बाद किसी भी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट को उड़ान भरने की इजाज़त नहीं दी। जबकि दुबई से यहां सुबह 1 बजे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। दिल्ली, मुंबई और दुबई से सुबह यहां आने वाली बाकी सभी फ्लाइट्स लेट हैं। 

#घने कोहरे
# खराब मौसम
# राजासांसी एयरपोर्ट
# फ्लाइट